Hindi shayari | shayari sangrah
हकीकत से कभी न रुख मोड़ना सत्य पर कायम रहने से समाज में अच्छी पहचान मिलती है जब इंसान का हौसला बुलंद होता है फिर वह हर जंग जीत लेता है
बड़े बड़े ख्वाब सभी लोग देखते हैं मंजिल तक सिर्फ वह पहुंच पाते हैं जो सही रास्ते का चुनाव करते हैं कठोर संघर्षों के बाद मुकद्दर का द्वार खुलता है अच्छे विचार से काबिलियत का परचम लहराएगा
मुश्किलों को देखकर घबराने के बजाय जो हिम्मत से काम लेते हैं वह लंबी छलांग लगाकर परेशानियों को पीछे छोड़ देते हैं मजबूत हौसलों से कामयाबी अपनी किस्मत में जोड़ लेते हैं
गरीबों की मदद करना इंसानियत से कभी न रुख मोड़ना हृदय में सदा सादगी रखना जिंदगी सुकून में गुजरने लगेगी
रिश्तो को निभाना सीख लो वक्त पर अपने ही काम आएंगे अपने लाभ के लिए किसी का दिल न दुखाना जिंदगी के रास्ते अंततः शमशान तक जाते हैं अच्छा कर्म ही समाज में रह जाएगा