सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिंदी शायरी | शायरी संग्रह

Hindi shayari | shayari sangrah

हकीकत से कभी न रुख मोड़ना सत्य पर कायम रहने से समाज में अच्छी पहचान मिलती है जब इंसान का हौसला बुलंद होता है फिर वह हर जंग जीत लेता है

बड़े बड़े ख्वाब सभी लोग देखते हैं मंजिल तक सिर्फ वह पहुंच पाते हैं जो सही रास्ते का चुनाव करते हैं कठोर संघर्षों के बाद मुकद्दर का द्वार खुलता है अच्छे विचार से काबिलियत का परचम लहराएगा

मुश्किलों को देखकर घबराने के बजाय जो हिम्मत से काम लेते हैं वह लंबी छलांग लगाकर परेशानियों को पीछे छोड़ देते हैं मजबूत हौसलों से कामयाबी अपनी किस्मत में जोड़ लेते हैं

गरीबों की मदद करना इंसानियत से कभी न रुख मोड़ना हृदय में सदा सादगी रखना जिंदगी सुकून में गुजरने लगेगी

रिश्तो को निभाना सीख लो वक्त पर अपने ही काम आएंगे अपने लाभ के लिए किसी का दिल न दुखाना जिंदगी के रास्ते अंततः शमशान तक जाते हैं अच्छा कर्म ही समाज में रह जाएगा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं आज भी वफा की उम्मीद रखता हूं-Hindi shayari

मैं आज भी वफा की उम्मीद रखता हूं उनके फितरत में बेवफाई है अगर दिल के जख्म दिखा दूं आपको खुद यकीन हो जाएगा मैंने कितनी ठोकर खाई है उसके वादों पर भरोसा इस कदर हो गया बेवफाई का भनक लग नहीं पाया सच्ची मोहब्बत का ख्वाब अधूरा रहा मीठी बातों में अपने ठगती रही खुद से ज्यादा विश्वास करता रहा जबसे हकीकत से रूबरू हो गया हूं मेरे सारे भ्रम खत्म हो गए हैं पूछता हूं दिल के इरादों को मुस्कुराकर टाल देती हो तुम्हें प्यार है या नहीं कशमकश में रहता हूं अजब गजब मुश्किल में डाल देती हो थोड़ा बहुत प्यार का असर तब पता चलता है जब मेरे दिनचर्या का हिसाब लेती हो

Hindi Love shayari photos Sangrah

हिंदी लव शायरी फोटोस संग्रह   Love shayari  Love shayari Love shayari Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari 

मेरे ख्वाब हकीकत में बदल रहे हैं

मेरे ख्वाब हकीकत में बदल रहे हैं आपके मोहब्बत का असर है हर कदम पर मंजिल आसान हो रही है जो तुम मेरे साथ चलती हो खुद को खुशनसीब समझता हूं जो मुझसे प्यार करती हो