सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi shayari | Love shayari | shayari sangrah

हिंदी शायरीलव शायरी |शायरी संग्रह

हर मुलाकात पर प्यार बढ़ने लगा है उनके इरादों से मेरे दिल का मिलन होने लगा है अधूरी नहीं रह जाएंगी कोई ख्वाहिशें, खुशनसीब हूं  हम दोनों के मंजिल का पता एक है

तुम्हारे प्यार ने उदास जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है सच कहूं जीना सिखा दिया सभी परेशानियां खत्म हो गई है मीठी मीठी बातें सोचकर हर लम्हा गुजरने लगा है

तुमसे प्यार करने लगा हूं हर वक्त याद करने लगा हूं दूर रहकर जिंदा न रह पाऊंगा करीब रहने का कोई इंतजाम कर दो

जिंदगी का सफर आसान हो जाएगा जो तुम हमसफर बन जाओगी तन्हाई उम्र भर मार डालेगी अगर प्यार से रुखसत रहना पड़ा

तुम्हारी मीठी मीठी बातों को याद करता हूं अकेले में सवाल जवाब करता हूं जिंदगी बन गई हो दिलो जान से प्यार करता हूं

तुम्हारी आंखों में प्यार देखा है मुझे मोहब्बत हो गई है इजहार देखा है जो होठों पर हल्की सी मुस्कान रखती हो इनमें हजारों सवाल देखा है

मुझे प्यार हो गया है मीठी मीठी बातों से मन का करार छल रही हो मेरी रूह में उतर गई हो आजकल जीने की चाहत बढ़ने लगी है

जिंदगी में खुशियों की रोशनी फैला दो तन्हाइयों के अंधेरों में घुटन हद से ज्यादा होने लगी है अपनी नजर बदलो तुम्हारे प्यार में सुकून भरी जिंदगी जीना चाहता हूं

इशारों में अपने इरादों का इजहार करने लगी है आजकल मन की बात कहने लगी है हर लम्हा, उसकी तरफ खींचे जा रहा हूं वह धड़कनों में रहने लगी है

एक तरफा इश्क में मेरे चाहतों का जनाजा निकल गया जो मनमानी किए जा रहा था खामियाजा निकल गया उसे पाने का ख्वाब अधूरा रहा इंतजार में उम्र आधा निकल गया

मुझे मोहब्बत हो गई है आजकल अकेले में तुम्हारे बारे में सोचता हूं और बात करता हूं जिंदगी में खूबसूरत ख्वाब लिए जिए जा रहा हूं जान बन गई हो मैं शिद्दत से प्यार किए जा रहा हूं 

कभी-कभी महसूस होता है तुम्हारी मोहब्बत मेरे तकदीर में नहीं है हर मुलाकात पर एक नई उम्मीद जगती है तुम्हें पाने की आस लिए जिए जा रहा हूं

मुझे कुछ तो हो गया है मेरी नजरें तुम्हें ढूंढती है धड़कनों में बस गई हो दूर रह पाना मुमकिन नहीं है मेरे मन की ख्वाहिशें हर मंजर से अपनी किस्मत का पता पूछती है

उससे मोहब्बत की बड़ी आस थी मीठी मीठी बातें और अच्छे वादे रोज करती रही मगर मुझसे छुप छुप कर, किसी और के साथ थी जब हकीकत मालूम हुआ ये आंखें नम हो गई इश्क करने की आरजू खत्म हो गई

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं आज भी वफा की उम्मीद रखता हूं-Hindi shayari

मैं आज भी वफा की उम्मीद रखता हूं उनके फितरत में बेवफाई है अगर दिल के जख्म दिखा दूं आपको खुद यकीन हो जाएगा मैंने कितनी ठोकर खाई है उसके वादों पर भरोसा इस कदर हो गया बेवफाई का भनक लग नहीं पाया सच्ची मोहब्बत का ख्वाब अधूरा रहा मीठी बातों में अपने ठगती रही खुद से ज्यादा विश्वास करता रहा जबसे हकीकत से रूबरू हो गया हूं मेरे सारे भ्रम खत्म हो गए हैं पूछता हूं दिल के इरादों को मुस्कुराकर टाल देती हो तुम्हें प्यार है या नहीं कशमकश में रहता हूं अजब गजब मुश्किल में डाल देती हो थोड़ा बहुत प्यार का असर तब पता चलता है जब मेरे दिनचर्या का हिसाब लेती हो

Hindi Love shayari photos Sangrah

हिंदी लव शायरी फोटोस संग्रह   Love shayari  Love shayari Love shayari Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari 

Hindi shayari page love shayari Sangrah

हिंदी शायरी पेज लव शायरी संग्रह मोहब्बत का इशारा करने लगी है खूबसूरत मुस्कान से दिल को छलने लगी है हम दोनों की चाहते मिलने लगी है मेरे जिंदगी को सही मुकाम मिल गया है अब एक पल भी दूर न रह पाऊंगा तुम्हारे बिना जिंदगी तन्हा हो जाएगी इसका एहसास होने लगा है करीब होने की चाहते बढ़ने लगी है मुझे हद से ज्यादा प्यार होने लगा है मेरे दिल की दहलीज पर मोहब्बत की खुशबू बिखरने लगी है तुम्हारी मीठी मीठी बातों में आकर नियत बदलने लगी है मन कहने लगा है अब सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी ख्वाबों खयालों में कुछ इस तरह बस गई हो यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं दूरियां मिटा दो बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं तमन्ना है हर रोज यूं ही दीदार होता रहे छुप-छुपकर आंखें चार होता रहे हम दोनों के बीच में कोई रुकावट न आए यह सिलसिला उम्र भर चलता रहे