हिंदी शायरी | लव शायरी |शायरी संग्रह
हर मुलाकात पर प्यार बढ़ने लगा है उनके इरादों से मेरे दिल का मिलन होने लगा है अधूरी नहीं रह जाएंगी कोई ख्वाहिशें, खुशनसीब हूं हम दोनों के मंजिल का पता एक है
तुम्हारे प्यार ने उदास जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है सच कहूं जीना सिखा दिया सभी परेशानियां खत्म हो गई है मीठी मीठी बातें सोचकर हर लम्हा गुजरने लगा है
1. shayari in hindi 2. Hindi shayari (हिंदी शायरी) 3. Hindi shayari (हिंदी शायरी) 4. HINDI SHAYARI 5. hindi shayari 6. Hindi shayari 7. शायरी संग्रह
तुमसे प्यार करने लगा हूं हर वक्त याद करने लगा हूं दूर रहकर जिंदा न रह पाऊंगा करीब रहने का कोई इंतजाम कर दो
जिंदगी का सफर आसान हो जाएगा जो तुम हमसफर बन जाओगी तन्हाई उम्र भर मार डालेगी अगर प्यार से रुखसत रहना पड़ा
तुम्हारी मीठी मीठी बातों को याद करता हूं अकेले में सवाल जवाब करता हूं जिंदगी बन गई हो दिलो जान से प्यार करता हूं
तुम्हारी आंखों में प्यार देखा है मुझे मोहब्बत हो गई है इजहार देखा है जो होठों पर हल्की सी मुस्कान रखती हो इनमें हजारों सवाल देखा है
मुझे प्यार हो गया है मीठी मीठी बातों से मन का करार छल रही हो मेरी रूह में उतर गई हो आजकल जीने की चाहत बढ़ने लगी है
जिंदगी में खुशियों की रोशनी फैला दो तन्हाइयों के अंधेरों में घुटन हद से ज्यादा होने लगी है अपनी नजर बदलो तुम्हारे प्यार में सुकून भरी जिंदगी जीना चाहता हूं
इशारों में अपने इरादों का इजहार करने लगी है आजकल मन की बात कहने लगी है हर लम्हा, उसकी तरफ खींचे जा रहा हूं वह धड़कनों में रहने लगी है
एक तरफा इश्क में मेरे चाहतों का जनाजा निकल गया जो मनमानी किए जा रहा था खामियाजा निकल गया उसे पाने का ख्वाब अधूरा रहा इंतजार में उम्र आधा निकल गया
मुझे मोहब्बत हो गई है आजकल अकेले में तुम्हारे बारे में सोचता हूं और बात करता हूं जिंदगी में खूबसूरत ख्वाब लिए जिए जा रहा हूं जान बन गई हो मैं शिद्दत से प्यार किए जा रहा हूं
कभी-कभी महसूस होता है तुम्हारी मोहब्बत मेरे तकदीर में नहीं है हर मुलाकात पर एक नई उम्मीद जगती है तुम्हें पाने की आस लिए जिए जा रहा हूं
मुझे कुछ तो हो गया है मेरी नजरें तुम्हें ढूंढती है धड़कनों में बस गई हो दूर रह पाना मुमकिन नहीं है मेरे मन की ख्वाहिशें हर मंजर से अपनी किस्मत का पता पूछती है
उससे मोहब्बत की बड़ी आस थी मीठी मीठी बातें और अच्छे वादे रोज करती रही मगर मुझसे छुप छुप कर, किसी और के साथ थी जब हकीकत मालूम हुआ ये आंखें नम हो गई इश्क करने की आरजू खत्म हो गई