सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi shayari page love shayari Sangrah

हिंदी शायरी पेज लव शायरी संग्रह मोहब्बत का इशारा करने लगी है खूबसूरत मुस्कान से दिल को छलने लगी है हम दोनों की चाहते मिलने लगी है मेरे जिंदगी को सही मुकाम मिल गया है अब एक पल भी दूर न रह पाऊंगा तुम्हारे बिना जिंदगी तन्हा हो जाएगी इसका एहसास होने लगा है करीब होने की चाहते बढ़ने लगी है मुझे हद से ज्यादा प्यार होने लगा है मेरे दिल की दहलीज पर मोहब्बत की खुशबू बिखरने लगी है तुम्हारी मीठी मीठी बातों में आकर नियत बदलने लगी है मन कहने लगा है अब सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी ख्वाबों खयालों में कुछ इस तरह बस गई हो यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं दूरियां मिटा दो बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं तमन्ना है हर रोज यूं ही दीदार होता रहे छुप-छुपकर आंखें चार होता रहे हम दोनों के बीच में कोई रुकावट न आए यह सिलसिला उम्र भर चलता रहे