सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi shayari page love shayari Sangrah

हिंदी शायरी पेज लव शायरी संग्रह

मोहब्बत का इशारा करने लगी है खूबसूरत मुस्कान से दिल को छलने लगी है हम दोनों की चाहते मिलने लगी है मेरे जिंदगी को सही मुकाम मिल गया है अब एक पल भी दूर न रह पाऊंगा

तुम्हारे बिना जिंदगी तन्हा हो जाएगी इसका एहसास होने लगा है करीब होने की चाहते बढ़ने लगी है मुझे हद से ज्यादा प्यार होने लगा है

मेरे दिल की दहलीज पर मोहब्बत की खुशबू बिखरने लगी है तुम्हारी मीठी मीठी बातों में आकर नियत बदलने लगी है मन कहने लगा है अब सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी

ख्वाबों खयालों में कुछ इस तरह बस गई हो यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं दूरियां मिटा दो बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं

तमन्ना है हर रोज यूं ही दीदार होता रहे छुप-छुपकर आंखें चार होता रहे हम दोनों के बीच में कोई रुकावट न आए यह सिलसिला उम्र भर चलता रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं आज भी वफा की उम्मीद रखता हूं-Hindi shayari

मैं आज भी वफा की उम्मीद रखता हूं उनके फितरत में बेवफाई है अगर दिल के जख्म दिखा दूं आपको खुद यकीन हो जाएगा मैंने कितनी ठोकर खाई है उसके वादों पर भरोसा इस कदर हो गया बेवफाई का भनक लग नहीं पाया सच्ची मोहब्बत का ख्वाब अधूरा रहा मीठी बातों में अपने ठगती रही खुद से ज्यादा विश्वास करता रहा जबसे हकीकत से रूबरू हो गया हूं मेरे सारे भ्रम खत्म हो गए हैं पूछता हूं दिल के इरादों को मुस्कुराकर टाल देती हो तुम्हें प्यार है या नहीं कशमकश में रहता हूं अजब गजब मुश्किल में डाल देती हो थोड़ा बहुत प्यार का असर तब पता चलता है जब मेरे दिनचर्या का हिसाब लेती हो

Hindi Love shayari photos Sangrah

हिंदी लव शायरी फोटोस संग्रह   Love shayari  Love shayari Love shayari Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari  Love shayari