हिंदी शायरी पेज लव शायरी संग्रह
मोहब्बत का इशारा करने लगी है खूबसूरत मुस्कान से दिल को छलने लगी है हम दोनों की चाहते मिलने लगी है मेरे जिंदगी को सही मुकाम मिल गया है अब एक पल भी दूर न रह पाऊंगा
तुम्हारे बिना जिंदगी तन्हा हो जाएगी इसका एहसास होने लगा है करीब होने की चाहते बढ़ने लगी है मुझे हद से ज्यादा प्यार होने लगा है
मेरे दिल की दहलीज पर मोहब्बत की खुशबू बिखरने लगी है तुम्हारी मीठी मीठी बातों में आकर नियत बदलने लगी है मन कहने लगा है अब सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी
ख्वाबों खयालों में कुछ इस तरह बस गई हो यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं दूरियां मिटा दो बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं
तमन्ना है हर रोज यूं ही दीदार होता रहे छुप-छुपकर आंखें चार होता रहे हम दोनों के बीच में कोई रुकावट न आए यह सिलसिला उम्र भर चलता रहे