जबसे मोहब्बत का इशारा मिला है मैं खुशी से पागल हुए जा रहा हूं उसकी यादों में हर लम्हा जिए जा रहा हूं अपनी भी मुकद्दर बदल जाएगी ऐसा एहसास होने लगा है उससे अजब गजब का लगाव हो गया है दूर रह नहीं पाता हूं करीब रहने नहीं देती है मुझे खिलौना समझती है जब जी करता है खेलती है फिर दिल तोड़ देती है आजकल मोहब्बत के कशमकश में फंस गया हूं समझ में आता नहीं है मैं क्या करूं तुम्हारी मुस्कुराहट खूबसूरत अदाओं ने मन का करार लूटा है महसूस हो रहा है कि प्यार यही होता है मैं शिद्दत से मोहब्बत किए जा रहा हूं तुम कहती हो मेरा प्यार झूठा है